बस्ती में मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला: रुधौली के रौनहिया में फर्जी भुगतान का आरोप, ADO की रिपोर्ट में कार्य असंतोषजनक

32

बस्ती जिले के रुधौली तहसील के रौनहिया गांव में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी नजमुल इस्लाम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन का दुरुपयोग किया गया है। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और बीडीओ पर मिलकर फर्जी भुगतान करने का आरोप है। इन अधिकारियों पर सरकारी धन का निजी उपयोग करने का भी आरोप लगा है।

एडीओ (ISB) की 6 जून 2025 की जांच रिपोर्ट में कार्य असंतोषजनक पाया गया है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मास्टर रोल और एमआर बीडीओ के कहने पर गलत तरीके से भरा गया है।

पड़ोस के कर्मा कला गांव में इसी तरह की शिकायत पर मास्टर रोल और सामग्री को जीरो फीड कर कार्य रोक दिया गया। लेकिन रौनहिया में शिकायत सही पाए जाने के बावजूद न केवल मास्टर रोल की फीडिंग कराई गई, बल्कि गलत कार्य का भुगतान भी करा दिया गया।

शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में एडीओ की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन मिला लेकिन कुछ हुआ नहीं।

जिसको लेकर तहसील समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान को शिकायती दिया गया इस प्रकरण में जब मीडिया टीम बात किया तो बताया कि ग्राम पंचायत रौनहिया में मनरेगा भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है जिसको संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी रूधौली को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।