रूपईडीहा में बिजली बहाली को लेकर तेजी से चल रहा मरम्मत अभियान, जल्द मिलेगी राहत

162

रूपईडीहा (बहराइच)। नगर पंचायत रूपईडीहा में पिछले कई दिनों से जारी विद्युत आपूर्ति में अनियमितता को दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। विद्युत उपखंड सहाबा के अवर अभियंता शंभू दयाल के नेतृत्व में शनिवार सुबह से ही मरम्मत और जांच कार्य तेजी से जारी है।तकनीकी टीम द्वारा मुख्य लाइनों की मरम्मत, जर्जर तारों की रिपेयरिंग, पोल व इंसुलेटर की जांच और ढीले कनेक्शनों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही खराब केबल और अन्य तकनीकी खामियों की पहचान कर उन्हें भी सुधारा जा रहा है।स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, बार-बार बिजली जाने से घरेलू कार्य, बच्चों की पढ़ाई और व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं, जिससे उपभोक्ताओं में रोष देखा गया।इस संबंध में अवर अभियंता शंभू दयाल ने बताया कि मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर क्षेत्रवासियों को स्थायी व सुचारु बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने नागरिकों से मरम्मत के दौरान संभावित बिजली कटौती में सहयोग बनाए रखने की अपील की है।बिजली विभाग के इस सक्रिय अभियान से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।