रूधौली के तहसील समाधान दिवस में 53 शिकायतें: एडीएम और एएसपी ने सुनी समस्याएं, केवल 7 का हुआ निस्तारण

51

रिपोर्ट – सुशील शर्मा /रुधौली तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने समाधान दिवस का आयोजन किया। उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।

कुल 53 शिकायतों में राजस्व विभाग के 21, पुलिस के 12, विकास के 3, पूर्ति के 6, पीडब्ल्यूडी के 2, नगर पंचायत के 2, विद्युत के 5 और नहर से संबंधित 2 मामले सामने आए। राजस्व विभाग ने मौके पर केवल 7 मामलों का निस्तारण किया। शेष मामलों के लिए टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

फरियादी नितेश सिंह ने एक मामले की जांच की मांग की। अभिमन्यु चौधरी ने रास्ते से जुड़ी समस्या को लेकर एडीएम से न्याय की गुहार लगाई।

कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ रवि यादव, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, बीडीओ योगेंद्र राम त्रिपाठी, नगर पंचायत से मोहन श्रीवास्तव, एसडीओ विद्युत भुवनेश सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, आंगनवाड़ी विभाग से साधना और पूर्व प्रधान रफीक अहमद पप्पू खान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।