नन्दवल गाँव मे समस्याओं का अम्बार, पांच हजार आबादी वाला गाँव उपेक्षाओं का शिकार

102

फखरपुर(बहराइच)वि0ख0 अंतर्गत ग्राम सभा नन्दवल जो लगभग पाँच हजार आबादी वाली ग्राम सभा है।पूरे गांव की ग्राउण्ड जीरो की रिपोर्ट।
बताते चलें कि बहराइच जनपद में वि0ख0अंतर्गत ग्राम सभा नन्दवल जो लगभग पाँच हजार आवादी वाली ग्राम सभा है जिसमें समस्याओं का अम्बार देखने को मिला।गाँव निवासी अंतन राम यादव ने बताया कि चौराहे पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था।जिसमें गन्दगी का अम्बार है। कोई साफ सफाई भी नहीं होती है। टोटी सब टूटी पड़ी हैं।दरवाजा भी टूटा हुआ है।महिला शौचालय में हमेशा ताला भरा रहता है।इसी चौराहे से लखनऊ के रोडवेज सेवा व बहराइच ,कैसरगंज के लिए हजारों लोगों का आना जाना होता है। जिसमें शौचालय की व्यवस्था ठीक न होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।वहीं गांव निवासी आलोक गौड़ ने बताया कि हमारे गाँव मे इंडियन बैंक थी , जो अब गाँव से दूर दस कि0मी0 दूर गजाधरपुर में शिफ्ट किया गया है,जिससे लोगों को बैंक से सम्बंधित कार्य के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।वहीं गांव निवासी राजित राम यादव बताने लगे गाँव में राजकीय पशुचिकित्सालय था।जिसकी बिल्डिंग धरासायी हो गई है,बताने लगे सुना है कोई डॉक्टर अटैच है लेकिन आते नही हैं।जिससे जानवरों का इलाज नही हो पाता है। गाँव निवासी डा0 मदन मोहन जायसवाल बताने लगे गाँव पूरी तरह उपेक्षाओं का शिकार है जब चुनाव आता है तब नेता बड़ी बड़ी डींगे मारते हैं, उसके बाद कोई हाल नही पूछता है, बताने लगे वजीरगंज से बांध तक 6कि0मी0 रोड बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के चलने से पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, जिससे आये दिन घटनाएं होती रहती हैं। गांव निवासी सुरेश गुप्ता बताने लगे गांव में उचित जलनिकासी की सुविधा व उबड़ खाबड़ रास्ता टूटी फूटी नालियो के कारण रास्तों पर हमेशा जल भराव की स्थिति रहती है,जिससे स्कूली बच्चे व आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित रहती है। गाँव निवासी बृजेन्द्र वर्मा ने बताया कि वर्षों पहले गाँव मे साधन सहकारी समिति का निर्माण हुआ था, उसकी विल्डिंग जर्जर अवस्था में है, जिसके लिए कई बार कोशिश की गई नए विल्डिंग निर्माण के लिए लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से कोई कार्य नही हो पा रहा है।गाँव निवासी राम कुमार जायसवाल, सतीश कुमार वर्मा, बनवारीलालसोनी, पुत्ती मास्टर इत्यादि लोगों ने बताया कि अब गांव पूरी तरह से उपेक्षाओं का शिकार है, फखरपुर ब्लाक में लगभग पांच हजार आवादी वाली ग्राम सभा है।गाँव की समस्याओं पर अब कोई नेता, विधायक, सांसद, प्रधान ध्यान नहीं देते हैं तो हम ग्रामवासी किसी भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीँ प्रधान जी फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय कुछ बजट का अभाव है, समस्याएं जानकारी मे हैं, हमारे बजट के अनकूल जो भी कार्य हैं।उनको हप्ते भर में ठीक करवा देंगे।
*रिपोर्ट*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर,बौंडी-बहराइच*