रूधौली में 6 अवैध मकान पर चला बुल्डोजर: हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, तहसीलदार मौजूद रहे

27

रूधौली तहसील के भरौली गांव में हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्राथमिक विद्यालय के पास खलिहान की जमीन पर बने 6 अवैध मकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया।

तहसीलदार रवि यादव ने बताया कि इस जमीन पर अवैध कब्जा कर उमेश कसौधन, दिनेश कसौधन, हरिप्रसाद, रामप्रसाद, रामकरण और भोला प्रसाद ने पक्के मकान बना लिए थे। हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रवि यादव और नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम मौजूद रही। टीम में कानूनगो संतोष शुक्ला, अनिरुद्ध उपाध्याय और लेखपाल प्रमोद चौधरी, पंकज सिंह, कृष्णा चौधरी व प्रेमपाल शामिल थे।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तहसीलदार रवि यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत की खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।