बस्ती में खेत की मेड़ को लेकर विवाद,सगे चाचा-भतीजे परिवार संग आपस में भिड़े, 6 लोग घायल

46

बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में रविवार सुबह करीब 9 बजे खेत की मेड़ काटने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 6 लोग घायल हो गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

घटना उस समय हुई जब रमेशचंद्र यादव अपने खेत में काम कर रहे थे और उनका 13 वर्षीय बेटा सुमित खेत की मेड़ पर उगी दूब घास को फावड़े से काट रहा था। इसी बात को लेकर रमेशचंद्र के भतीजे राजकुमार यादव से विवाद शुरू हो गया। इस घटना में रमेशचंद्र यादव के परिवार के 6 लोग घायल हो गए।

देखिए घटना की तीन तस्वीरें


राजकुमार ने फावड़े से रमेशचंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उनकी बाईं कोहनी के पास चोट लग गई। बीच-बचाव करने आई रमेश की पत्नी पूनम, बेटा सुमित, बेटियां खुशबू व मुस्कान और छोटा बेटा सुजीत भी इस मारपीट में घायल हो गए। राजकुमार ने सुमित को नल पर पटक दिया, जिससे उसकी आंख के पास गंभीर चोट आई।

पीड़ित रमेशचंद्र ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पहुंचाया। रमेशचंद्र ने भतीजे राजकुमार, शकुंतला, मनीषा, रोशनी और अंजू के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।