बलरामपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता ने शातिर चोर गैंग का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

52

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फोन और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 5 जुलाई की रात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे अपनी टीम के साथ बिलोहा तिराहे पर सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धंधरा गांव से मध्य नगर की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर ग्राम चमरबोझिया कर्बला के पास पहुंचकर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान केशव राम यादव पुत्र सुखराज यादव, निवासी ग्राम धंधरा और श्यामू यादव पुत्र लल्लन यादव, निवासी ग्राम मनकौरा के रूप में बताई।