महराजगंज: चौक थानाध्यक्ष ने पेश की मानवता की मिसाल, दिवंगत चौकीदार को दिया कंधा

72

महराजगंज जनपद के चौक थाने पर तैनात रहे चौकीदार घिसियावन निवासी ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी के आकस्मिक निधन पर चौक थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने मानवता और भाईचारे की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने न केवल दिवंगत चौकीदार को कंधा दिया, बल्कि उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पुलिसकर्मी और खासकर थानाध्यक्ष, अक्सर अपनी व्यस्त दिनचर्या और जिम्मेदारियों के कारण ऐसे व्यक्तिगत अवसरों पर शामिल नहीं हो पाते। लेकिन, थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने इस मौके पर एक अधीनस्थ कर्मचारी के प्रति अपने सम्मान और सहयोग की भावना का प्रदर्शन किया, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।