सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी में विवाहिता और दो मासूम बच्चों के शव मिले क्षेत्र में मचा हड़कंप,मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

42

सिद्धार्थनगर जनपद के समय माता थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औरहवा गांव के टोले बुढ़ईया के पास राप्ती नदी में एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों के शव उतराते मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय माया, उनकी 6 वर्षीय बेटी मोनिका और 2 वर्षीय बेटे शिवांस के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, माया मूल रूप से जोगिया थानाक्षेत्र के पिपरहवा की रहने वाली थीं और उनका विवाह 2017 में समय माता क्षेत्र के बुढ़ईया गांव के सचिन चौहान से हुआ था।

मृतका के भाई ने अपनी बहन की हत्या कर शवों को नदी में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दहेज के लिए माया को उसकी सास, ससुर और पति लगातार पिटाई करते थे। भाई के मुताबिक, कल शाम एक कंबल को लेकर माया की अपनी सास से लड़ाई हुई थी। मृतका का पति काम के सिलसिले में गुरुग्राम में रहता है।पुलिस अब इस पूरे मामले को दहेज हत्या के दृष्टिकोण से भी देख रही है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।