रिटायर्ड लेखपाल और इकलौते बेटे की मौत:बस्ती में बाइक डंपर से टकराई, अप्रैल में हुई थी युवक की शादी

164

बस्ती में हरदिया चौराहा के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा सुबह 10 बजे हुआ। बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर से टकरा गई।

मृतकों की पहचान पचारी खुर्द भितेहरा थाना रुधौली निवासी विद्याधर द्विवेदी (67) और उनके बेटे विवेक धर द्विवेदी (28) के रूप में हुई। टक्कर के बाद दोनों दूर जा गिरे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पटेल चौक चौकी प्रभारी संजय कुमार ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। विवेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। विद्याधर द्विवेदी लेखपाल पद से सेवानिवृत्त थे।

पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस हादसे से पूरे गांव और इलाके में शोक का माहौल है।