रूधौली में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी: 23 वर्षीय चालक की मौत, परिवार में कोहराम

127

सिद्धार्थनगर के थाना शिवनगर के भैसाहिया निवासी छोटू (23) की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मौत हो गई। छोटू रूधौली क्षेत्र के कोहरा स्थित सरयू नहर से हनुमानगंज की तरफ जा रहा था। कोहरा नहर के पास मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल छोटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक छोटू अपने पिता मनीराम का छोटा बेटा था। दो भाइयों में वह सबसे छोटा था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार में मातम छा गया है।