रूधौली में खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत: जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहे थे, ग्रामीणों ने भाई को सूचना दी

159

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडिहा मे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रुधौली थाना क्षेत्र निवासी उमरा खास के बृजेश गौड़ देर रात अपने मित्र के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे थे।





बालेडिहा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर गांव वालों ने बृजेश की पहचान कर उनके भाई को सूचना दी।

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बृजेश को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बृजेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह मछली का व्यवसाय करते थे। उनके परिवार में पत्नी कांति देवी, 18 वर्षीय बेटा अजय और 14 वर्षीय बेटा अंश हैं।

उनकी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल भाइयों की मदद से हुई थी। बृजेश की अचानक मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। उनके बड़े भाई राज कुमार, राजेश और राम प्रताप गौड़ सहित पूरा परिवार सदमे में है।