महराजगंज: खाद में ओवररेटिंग का खुलासा, SDM के स्टिंग ऑपरेशन से मचा हड़कंप

493

किसानों को खाद निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जाने की मिल रही शिकायतों पर महराजगंज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। SDM नवीन कुमार ने खुद किसान बनकर स्टिंग ऑपरेशन किया और तीन दुकानों पर ओवररेटिंग का खुलासा करते हुए उन्हें सील कर दिया। इस कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

गुप्त सूचनाओं और लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर, SDM नवीन कुमार ने मंगलवार को एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए एक सामान्य किसान का वेश धारण किया और बाइक से उर्वरक खरीदने निकले। उनका लक्ष्य उन दुकानों को पकड़ना था जो 1350 रुपये प्रति बोरी वाली डीएपी खाद 1700 रुपये में बेचकर किसानों का शोषण कर रहे थे।

SDM ने नौतनवां तहसील क्षेत्र के गणेशपुर और रामगढ़वा इलाकों में कई दुकानों का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने खुद अनुभव किया कि किस तरह कुछ दुकानदार खुलेआम निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेच रहे थे। उनके स्टिंग ऑपरेशन में यह स्पष्ट हो गया कि किसानों से प्रति बोरी 350 रुपये तक अधिक वसूले जा रहे थे।

ओवररेटिंग का पुख्ता प्रमाण मिलते ही, SDM नवीन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध रूप से मुनाफाखोरी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं में भय का माहौल है। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।