पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान समग्र के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल निर्देश में की गयी कार्यवाही*-

97

*थाना कोतवाली देहात*
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पंजीकृत मु.अ.सं. 280/25 धारा 190/191(2)/193(3)/109/115(2)/118(1) बीएनएस मे वांछित अभियुक्तगण 1.अल्लाकरम पुत्र इरशाद अहमद उम्र करीब 33वर्ष निवासी ओदरा थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 33 वर्ष 2. जुबेर अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी ओदरा थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
उ0नि0 श्री हवलदार सिंह यादव
हे0का0विजय सिंह
का0योगेश मिश्रा