महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा, ‘श्री अन्न’ किट का भी किया वितरण

52

महराजगंज जनपद में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा कवरेज के दायरे में लाने और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान, CDO अनुराज जैन ने बैंकवार लक्ष्य की समीक्षा की और जिन बैंक शाखाओं की प्रगति धीमी पाई गई, उनके शाखा प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली बैठक तक वे अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाएं और किसानों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा करवाएं। CDO अनुराज जैन ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है, इसलिए कृषि विभाग बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा सुनिश्चित करे।




अनुराज जैन ने लीड बैंक मैनेजर भूपेन्द्र नाथ मिश्र और जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे फसल बीमा में रुचि न लेने वाले संबंधित बैंकों को चिह्नित करें, ताकि लापरवाही और शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसान से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक के बाद, CDO अनुराज जैन ने जनपद के 11 किसानों को ‘श्री अन्न’ के मिनी किट का वितरण किया। इन किटों में रागी, कोदो, ज्वार, मड़ुआ और अरहर के बीज शामिल थे, जिसका उद्देश्य पोषक अनाजों (मिलेट्स) की खेती को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर एलडीएम भूपेन्द्र नाथ मिश्र, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक/तहसील स्तरीय समन्वयक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और किसान उपस्थित रहे।