श्रावस्ती में डिप से गुजरते वक्त बही बाइक:पानी के तेज बहाव में चालक बचा, दूसरे दिन भी बाइक की तलाश जारी, डिप पर रेलिंग निर्माण की मांग

50

श्रावस्ती:जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में बीते बुधवार एक युवक की बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई। वहीं घटना दुर्गापुर केपी खाकी दास कुट्टी के पास डिप की है।यहाँ नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से आए पानी का तेज बहाव चल रहा था।






बुधवार को डिप पार करते समय युवक बाइक समेत पानी में अचानक गिर गया। युवक बेहोश होकर तेज बहाव मे किनारे लग गया, जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि बाइक अभी तक नहीं मिली नहीं है। पानी का बहाव इतना तेज है कि गोताखोर अंदर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं आज दूसरे दिन भी बाइक की तलाश की जा रही, लेकिन अभी तक बाइक का पानी में सुराग नहीं लगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात में नेपाल के सात पहाड़ों का पानी हथिया कुंडा नाले में आता है। इस वक्त नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ है। क्योंकि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का पानी आ गया।वहीं जलस्तर बीते बुधवार से आज धीरे-धीरे काफी घट गया है।वहीं प्रधान अभिनाश सिंह का कहना है कि वे 10 साल से पुल की मांग कर रहे हैं। सरकार ने बजट दिया, लेकिन पुल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ।

डेढ़ साल पहले एक व्यक्ति बृजलाल रात में बाढ़ के बहाव में बह गए थे। उनकी लाश चार दिन बाद मिली थी। प्रधान ने बताया कि इस डिप से रोजाना करीब 2000 लोग गुजरते हैं। उन्होंने डिप पर दोनों तरफ पहले तत्काल लोहे की रेलिंग बनवाने की मांग की है और कहा है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा, वे मांग करते रहेंगे।

बताते चलें की इस डिप पर दोनों तरफ रेलिंग भी नहीं है वही जलस्तर बढ़ने पर जब इस डिप पर होकर लोग निकालते हैं तो हादसा होने की संभावना बनी रहती है।