महराजगंज: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव दो टुकड़ों में, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा मृतक

61

महराजगंज जनपद के कोठीभार थानाक्षेत्र के गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास आज गुरुवार को एक घटना सामने आई, जहां एक युवक का शव दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला। दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने इस वीभत्स दृश्य को देखा और तत्काल सिसवा स्टेशन अधीक्षक सुनील कुशवाहा को इसकी सूचना दी।

जानकारी के अनुसार बताते चले की स्टेशन अधीक्षक ने बिना देर किए कोठीभार पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान हो पाई। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू के रूप में हुई, जो जवाहर का पुत्र था।




कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, परिजनों ने बताया है कि मृतक बबलू मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह गुरुवार की सुबह से ही अपने घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि, घटना के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह किसी हादसे या आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।