फाइलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्र के15 लाभार्थियों को हुआ फाइलेरिया किट का वितरण

151

संतोष मिश्रा
बहराइच। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पर राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के आए हुए 15 लाभार्थियों को फाइलेरिया की किट प्रदान की गई। आगामी फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत एएनएम एवं सीएचओ को प्रशिक्षण भी दिया गया तथा आए हुए लाभार्थियों को फाइलेरिया स्थल की साफ सफाई एवं देखरेख के बारे में जिले की टीम द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें निम्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। डॉ अर्चित श्रीवास्तव, डॉ भरत पांडे, हरीराम आर्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, अबूसवाले सिद्दीकी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्रा सहित यूनिसेफ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी