मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम में जनपद श्रावस्ती शीर्ष 5 जिलों में शुमार-जिलाधिकारी

41

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार ने माह-जून, 2025 की सीएम डैशबोर्ड की नवीनतम रैंकिंग जारी की है जिसमें जनपद को प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैकिंग जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, राजस्व कार्यों एवं विकास कार्यों के समग्र प्रर्दशन के आधार पर तैयार की जाती है। जून माह के अन्त में समीक्षा के बाद राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों की रैंकिंग जारी की गयी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाये जाने हेतु जनपद के सभी विभागों के कार्यों की जमीनी स्तर पर दैनिक रूप से समीक्षा की जा रही है। जनपद को जून माह की समीक्षा में कुल प्राप्तांक-10 में से 9.07 अंक प्राप्त हुए हैं जो 90.70 प्रतिशत है। जिले में प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई-समाधान, कानून व्यवस्था व जनकल्याणकारी योजनाओं, राजस्व एवं विकास कार्यों के उत्कृष्ठ क्रियान्वयन के कारण सी0एम0 डैशबोर्ड पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। माह-जून, 2025 में सी0एम0 डैशबोर्ड पर कुल 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी जिसमें जनपद श्रावस्ती को 88 कार्यक्रमों में ए-श्रेणी प्राप्त हुआ है तथा 47 कार्यक्रमों में जनपद प्रथम स्थान पर है।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का शासन की मंशानुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुये योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, राजस्व कार्यों एवं विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत चिन्हित परफार्मेंस इंडीकेटर्स की निरन्तर समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुये जनपद की रैंकिग को प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। परफार्मेंस इंडीकेटर्स पर निरंतर अनुश्रवण करते हुये जनपद के समग्र विकास को गतिशीलता प्रदान की जा रही है, योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं की जायेगी इसके लिये जनपद के समस्त अधिकारीगण को शासन की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने हेतु सतत रूप से मेहनत करने की आवश्यक्ता है जिससे जनपद विकास के सभी मानकों पर उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त कर सकेगा।