एसओजी व थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रु0 15 हजार का ईनामिया व वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार

41

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद की एसओजी टीम व
थाना हरदत्त नगर गिरंट की संयुक्त कार्यवाही में थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 119/2024 धारा 191(3),190,109,118,121(2),132,333,352,351(3),324 बीएनएस व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त मेराज उर्फ डेहरा पुत्र गुलाब खाँ निवासी मदारागढ़ी थाना मटेरा जनपद बहराइच की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर निर्देशित किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/- रू0 नगद पुरस्कार घोषित किया गया था।
संक्षिप्त विवरण
अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भिनगा के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में गठित टीम की संयुक्त कार्यवाही में *मु0अ0सं0 119/2024 धारा 191(3),190,109,118,121(2),132,333,352,351(3),324 बीएनएस व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त व रु0 15 हजार का ईनामिया मेराज उर्फ डेहरा पुत्र गुलाब खाँ निवासी मदारागढ़ी थाना मटेरा जनपद बहराइच आज दिनांक 11.07.2025 को मुखबिर की सूचना मिली की उपरोक्त अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में है इस सूचना पर हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती व बहराइच थाना मटेरा बार्डर के पास इमलिया चौराहा से आगे मछली पालन तालाब के पास बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
मेराज उर्फ डेहरा पुत्र गुलाब खाँ निवासी मदारागढ़ी थाना मटेरा जनपद बहराइच उम्र 38 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान
इमलिया चौराहा से आगे मछली पालन तालाब के पास बनी पुलिया के पास से वहद ग्राम इमलिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*-
1.मु0अ0सं0 81/2024 धारा 323,504,506 IPC थाना मटेरा जनपद बहराइच
2.मु0अ0सं0 129/18 धारा 8/20 NDPS ACT थाना नवाबगंज जनपद बहराइच
गिरफ्तारी एसओजी टीम
1. उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी एसओजी टीम
2. हे0का0 अवनीश विक्रम सिंह
3. आ0 रिषभ गौड़
4. आ0 प्रवीण यादव
5. आ0 वीरेन्द्र यादव
6. आ0 अभिषेक सिंह
7. आ0 अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल
थाना हरदत्तनगर पुलिस टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट
2.उ0नि0 श्री सन्तोष यादव
3.का0 अभयकान्त सिंह
4. का0 रामजनम मौर्य