बलरामपुर: पुलिस को बड़ी सफलता दहेज हत्या के आरोपी पति समेत तीन को भेजा जेल

38

बलरामपुर जनपद में थाना पचपेड़वा पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 8 जुलाई को पीड़ित परिवार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी का विवाह दो साल पहले लाला राम पुत्र हग्गन, निवासी सेमरहना मधवाननगर, थाना पचपेड़वा, बलरामपुर के साथ हुआ था। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान-उपहार दिए थे।

लेकिन, 4 जुलाई की रात पीड़ित को सूचना मिली कि उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना के बाद, तुलसीपुर क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह को जांच सौंपी।





प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या के आरोपी लालाराम पुत्र हग्गन, हग्गन पुत्र चिनके, और सोनपती पत्नी हग्गन (तीनों निवासी सेमरहना थाना पचपेड़वा) को सेमरहना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।