बलरामपुर: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश,पुलिस ने किया गिरफ्तार

43

बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पानी की जमीन को ‘कर्बला’ की बताकर हड़पने की नियत से कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रिट याचिका दाखिल की थी। अभियुक्त के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सदर लेखपाल बच्चाराम ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्बला तहफुज कमेटी बलरामपुर के सचिव सैय्यद उर्फ सईद अहमद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान ने उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में दाखिल याचिका ‘वक्फ बोर्ड कर्बला कमेटी बनाम उ.प्र. राज्य’ में संलग्न खतौनी 1402 फसली की छाया प्रति में हेराफेरी कर ‘कर्बला’ शब्द बढ़ा दिया था। जबकि, वास्तविक खतौनी में खातेदार के कॉलम में ‘पानी’ दर्ज है, ‘कर्बला’ शब्द अंकित नहीं है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।




एएसपी विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आरोपी सैय्यद उर्फ सईद अहमद खान (जो सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्बला तहफुज कमेटी के सचिव हैं) को गिरफ्तार कर लिया। सैय्यद उर्फ सईद अहमद खान मो. गदुरहवा उत्तरी, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर का निवासी है और वर्तमान में मो. नई बस्ती रहीम नगर, थाना महानगर, जनपद लखनऊ में रह रहा था।

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक नंदकेश तिवारी, विनीत कुमार और शुभम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। इस मामले से सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे और जालसाजी के प्रयासों का एक और उदाहरण सामने आया है, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।