श्रावस्ती में सड़क हादसे में आंगनवाड़ी सहायिका की मौत: बैंक जाते समय बाइक से गिरी, मजदूरों को भुगतान करने के लिए पैसा निकालने जा रही थी

24

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हो गई। मलौना खासियारी निवासी 50 वर्षीय शांति देवी अपने बेटे सर्वेश कुमार के साथ बाइक से सरकारी काम से इकौना जा रही थीं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।




अनियंत्रित होकर गिरी बाइक

भिनगा-इकौना मार्ग पर ग्राम भामेपारा के निकट पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में शांति देवी को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

सूचना मिलते ही इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिनगा भेज दिया। शांति देवी अपने पति राम मनोरथ के साथ नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र में रहती थीं।