श्रावस्ती में ई-रिक्शा पलटा: सिनेमा हॉल मोड़ पर हुआ हादसा, राहगीरों ने बचाई जान

31

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना रात करीब 8 बजे सिनेमा हॉल मोड़ के पास हुई।

ई-रिक्शा चालक आम लेकर फल मंडी की ओर जा रहा था। मोड़ पर आते ही रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया। इससे रिक्शा पलट गया। घटना के समय मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचाई। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोड़ पर अक्सर वाहनों का संतुलन बिगड़ता रहता है। इस स्थान पर पहले भी कई छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।