नल में करंट उतरने से युवक की मौत: बस्ती में पानी भरते समय हुआ हादसे का शिकार, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

25

उत्तर प्रदेश के बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के सिटकहा पांडे गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे टुल्लू पंप से नल में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई।





घर में नल से पानी भर रहा था

मृतक की पहचान 24 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। वह शिव प्रसाद का पुत्र था। मनोज अपने घर में नल से पानी भर रहा था। इसी दौरान अचानक टुल्लू पंप से नल में करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।