पति-पत्नी के बीच मतभेद दूर: पिंक बूथ में थी शिकायत दर्ज, रूधौली पुलिस की काउंसलिंग से टूटता परिवार फिर से जुड़ा

20

बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस की मध्यस्थता से एक परिवार को टूटने से बचा लिया गया। मोहनी देवी ने पिंक बूथ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति रामकिशोर से काफी समय से अनबन चल रही है।




पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी विजय कुमार और पिंक बूथ प्रभारी सरोज माला ने परामर्शदाता सुशांत पांडेय के साथ 12 जुलाई को सुबह 11 बजे दंपति को परामर्श केंद्र में बुलाया।

ग्राम सुरवार कला की रहने वाली मोहनी देवी और उनके पति को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काउंसलिंग दी गई। दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद पति-पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए। इस तरह पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र में इस मामले का सफल निस्तारण किया गया।