रूधौली में थाना समाधान दिवस में 22 शिकायतें दर्ज:21 राजस्व और एक पुलिस से जुड़ा मामला, एक का हुआ निस्तारण

26

रूधौली में जुलाई माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार नीरज सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने की।




.
समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें सामने आईं। इनमें से 21 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। केवल एक मामला पुलिस विभाग से जुड़ा था। अधिकारियों ने मौके पर एक मामले का निस्तारण किया। शेष मामलों के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक संतोष शुक्ला, विजय, लेखपाल अध्यक्ष पंकज सिंह, अंकित चौधरी, प्रमोद, मोहित और प्रेमपाल उपस्थित थे। इसके अलावा सिपाही अंकित राय, राजू, अमित सिंह और धीरेन्द्र दुबे भी मौजूद रहे।