दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार सरकारी पुष्टाहार सामग्री गबन प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही

86

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना इकौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0203/2025 धारा 316(5), 61(2) बीएनएस से संबंधित वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10.07.2025 को बाल विकास परियोजना कार्यालय इकौना से कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा द्वारा विभागीय पुष्टाहार सामग्री (500 मिलीलीटर के 230 पैकेट रिफाइंड तेल) को एक ई-रिक्शा (UP46T4867) के माध्यम से भेजा जा रहा था। ब्लॉक परिसर में मौजूद स्थानीय नागरिकों को गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। ई-रिक्शा को रोके जाने पर चालक मौके से भाग निकला।
सूचना पर थाना इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को सामग्री सहित कब्जे में लेकर थाने लाया गया। जांच में कनिष्ठ सहायक अनिल वर्मा तथा ई-रिक्शा चालक अर्जुन प्रसाद की संलिप्तता सामने आई, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दोनों अभियुक्त चिचड़ी चौराहे पर भिनगा जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने घटना के बाद से छिपे रहने एवं भिनगा में वकील से मिलने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
1. अनिल वर्मा पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ग्राम मानकपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर। (वर्तमान में कनिष्ठ सहायक बाल विकास परियोजना कार्यालय विकास खंड इकौना जनपद श्रावस्ती में नियुक्त।)
2. अर्जुन प्रसाद पुत्र रमेश कुमार मूल निवासी ग्राम सिटकहना थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती।
हाल निवासी मोहल्ला गौतम नगर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती। गिरफ्तारी का स्थान:
चिचड़ी चौराहा भिनगा रोड थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम:
1. उपनिरीक्षक विशाल यादव थाना इकौना
2. आरक्षी संदीप यादव थाना इकौना
3. आरक्षी वकील कुमार थाना इकौना