नाबालिग ने दो भाइयों पर किया चाकू से हमला: रूधौली के अस्पताल में भर्ती घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

37

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक नाबालिग लड़के ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना रुधौली थाना क्षेत्र के कूड़ही गांव में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुई।




राजन अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को बिजली के खंभे पर चढ़ने से मना किया। इससे नाराज नाबालिग ने राजन पर चाकू से हमला कर दिया। राजन के भाई प्रेम प्रकाश जब बचाव के लिए आए तो उन पर भी चाकू से वार किया गया।

चाकू लगने के बाद घायल राजन को बचाने के दौरान नाबालिग ने उनके भाइयों पर हमला किया तो लोग नाराज हो गए। और उसे बांधकर मारे पीटे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक को लेकर पूछताछ की।

ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। राजन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रेम प्रकाश का इलाज रुधौली में चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नाबालिग समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।