श्रावस्ती प्रशासन ने नहर की जमीन से अतिक्रमण हटाया:दो माह के नोटिस के बाद कार्रवाई, कई घरों के अवैध हिस्से तोड़े

30

श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र में नहर विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। गुलरा परसोहना में नहर की जमीन पर बने कई घरों के अतिक्रमण वाले हिस्सों को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

दरअसल राप्ती मेन कैनाल के नाम से जानी जाने वाली सरयू नहर खंड-3 की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। नहर विभाग के कार्यकारी अभियंता ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन ने दो महीने पहले जमीन की पैमाइश कराई। इसमें कुछ लोगों द्वारा 1 से 2 मीटर तक का अतिक्रमण पाया गया।

नहर खंड ने अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस जारी किया और दो महीने का समय दिया। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जब लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन ने कार्रवाई की। शुक्रवार की शाम को पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया। हालांकि प्रशासन ने इस कार्रवाई की जानकारी आज दी है।

प्रशासन के अनुसार, कुछ जमीन राजस्व विभाग की थी, जो होलिका दहन के लिए चिह्नित थी। पिछले वर्ष भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्यकारी अभियंता के दोबारा अनुरोध पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की।