सावन में विभूतिनाथ मंदिर की सुरक्षा कड़ी:श्रावस्ती में एएसपी ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिए निर्देश

44

श्रावस्ती के विभूतिनाथ मंदिर में सावन माह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर और आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद पुलिस बल को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इनमें श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रखना और यातायात प्रबंधन सुचारू बनाए रखना शामिल है। साथ ही निगरानी व्यवस्था को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए।

एएसपी ने मंदिर परिसर के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा के विशेष प्रबंधों की भी समीक्षा की। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय को निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।