थाना समाधान दिवस पर जनसमस्याओं की हुई सुनवाई, पुलिस अधीक्षक ने गिलौला में की जनसुनवाई https://mntnewsbharat.com/54731/. रिपोर्ट प्रवीण कुमार मिश्रा* जिला ब्यूरो श्रावस्ती।जनपद श्रावस्ती के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना गिलौला पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं तथा गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम द्वारा थाना सिरसिया तथा क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा द्वारा थाना इकौना में समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई की गई एवं संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए अन्य सभी थानों पर भी पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता से सुनवाई की गई और उनके *निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का विवरण इस प्रकार है 1. थाना गिलौला – 06 (04 राजस्व, 02 पुलिस, 01 निस्तारित) 2. थाना इकौना – 14 (10 राजस्व, 04 पुलिस, 03 निस्तारित) 3. थाना मल्हीपुर – 05 (05 राजस्व, 02 निस्तारित) 4. थाना सिरसिया – 05 (04 राजस्व, 01 पुलिस, 02 निस्तारित) 5. कोतवाली भिनगा – 04 (04 राजस्व, 01 निस्तारित) 6. थाना सोनवा – 03 (02 राजस्व, 01 पुलिस, 01 निस्तारित) 7. थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती– 06 (06 राजस्व, 02 निस्तारित) 8. थाना हरदत्त नगर गिरंट – 06 (05 राजस्व, 01 पुलिस, 03 निस्तारित) चीफ़ एमएनटी न्यूज़ श्रावस्ती

23

श्रावस्ती।जनपद श्रावस्ती के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना गिलौला पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं तथा गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम द्वारा थाना सिरसिया तथा क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा द्वारा थाना इकौना में समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई की गई एवं संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए अन्य सभी थानों पर भी पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता से सुनवाई की गई और उनके *निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का विवरण इस प्रकार है
1. थाना गिलौला – 06 (04 राजस्व, 02 पुलिस, 01 निस्तारित)
2. थाना इकौना – 14 (10 राजस्व, 04 पुलिस, 03 निस्तारित)
3. थाना मल्हीपुर – 05 (05 राजस्व, 02 निस्तारित)
4. थाना सिरसिया – 05 (04 राजस्व, 01 पुलिस, 02 निस्तारित)
5. कोतवाली भिनगा – 04 (04 राजस्व, 01 निस्तारित)
6. थाना सोनवा – 03 (02 राजस्व, 01 पुलिस, 01 निस्तारित)
7. थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती– 06 (06 राजस्व, 02 निस्तारित)
8. थाना हरदत्त नगर गिरंट – 06 (05 राजस्व, 01 पुलिस, 03 निस्तारित)