मध्य प्रदेश में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM शिवराज सिंह चौहान का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

303

Shivraj Singh Chouhan big announcement on LPG Gas cylinder: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दांव खेल दिया है। खरगोन की सभा में शिवराज सिंह ने कहा कि अब राज्य में गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। यह नियम उज्जवला और गैर उज्जवला दोनों गैस कनेक्शन धारकों पर लागू होगा। इसके लिए सूची तैयार करवाई जा रही है।

60 फीसदी नंबर पाने बच्चों को मिलेगा लैपटॉप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बेघर लोगों और छात्र-छात्राओं को भी खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना से जो लोग छूटे हैं, उन्हें जल्द लाभ दिया जाएगा। वहीं, 60 फीसदी नंबर पाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी भी मिलेगी। अब तक, 75% अंक पाने वाले छात्रों को लैपटॉप मिल रहा है। अगले साल से 60% या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को एक लैपटॉप मिलेगा।

 

राहुल और सोनिया गांधी से मांगा जवाब

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति अविश्वसनीय है। लेकिन कुछ लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बनाए गए गठबंधन इंडिया के नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और एड्स है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। मैं पूछ रहा हूं। आप सभी, क्या सनातन धर्म को ख़त्म कर देना चाहिए? मैं उन लोगों को चुनौती दे रहा हूं जो ऐसा कह रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपको जवाब देना होगा, क्या आप रोज सनातन धर्म को गाली देते रहेंगे?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने कहा कि गरीब बहनों से जुड़ी वो सभी योजनाएं जो कमलनाथ सरकार ने छीनी थीं, वो चालू कर दी गई हैं। तीर्थ यात्रा बंद हो गई थी, अब हम हवाई यात्रा करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: G-20 में एक आंख पर पट्टी बांधकर क्यों आए जर्मन चांसलर ओलाफ? हो गया खुलासा


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…