सिद्धार्थनगर: पेड़ से टकराया टेंपो, दो की मौत, तीन घायल

50

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सनई शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित पिपरा पांडेय गांव के पास सोमवार रात एक टेंपो बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।
इस हादसे में टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों का माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को जानकारी दे दी है। सभी नेपाल के प्रभुनाथ भगवान भोले का दर्शन करके घर लौट रहे थे।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी पांच लोग रविवार को नेपाल में स्थित प्रभु नाथ बाबा का दर्शन करने गए थे। दर्शन करके वह बढ़नी बॉर्डर पहुंचे, यहां से रात में टेंपो बुक करके बांसी के लिए निकले थे। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सनई शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित पिपरा पांडेय गांव के पास टेंपो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया टेंपो पलट गया।
हादसा देखकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घायलों की पहचान अनिल (20) पुत्र रामबृक्ष निवासी मंगल बाजार, अम्बिका प्रसाद पुत्र रग्घू जगदेई निवासी मंगल बाजार बांसी, पुष्पा पटवा (21) पत्नी अनिल कुमार थाना शोहरतगढ़ के रूप में हुई।
जबकि रामू (28) वर्ष और राजाराम (85) वर्ष निवासी राप्ती नगर कस्बा व कोतवाली बांसी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हादसे के बारे में परिवार को जानकारी देने के साथ ही लाश को मर्चरी में रखवा दिया है।