सिद्धार्थनगर: बकरी के अनाज खाने पर विवाद, अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या,गांव में तनाव का माहौल

81

सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छपिया गांव में सोमवार सुबह एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पड़ोसी की बकरी के अनाज खाने को लेकर हुए झगड़े में 58 वर्षीय झिनकू राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। मृतक झिनकू राम की पत्नी तौली देवी के अनुसार, उनके घर की छत पर अनाज सूख रहा था, तभी पड़ोसी बीरबल की बकरी छत पर चढ़ गई और अनाज खाने लगी। जब झिनकू राम की बेटी ने इस बात का विरोध किया और शिकायत करने बीरबल के घर गई, तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

तौली देवी का आरोप है कि कुछ देर बाद बीरबल की पत्नी और उनकी बेटियां, रीमा और इंदू, लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचीं। उन्होंने सीधे झिनकू राम पर हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में झिनकू राम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मिश्रौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी सुबेन्दु सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी तौली देवी की तहरीर पर बीरबल की पत्नी और उनकी दो बेटियों- रीमा और इंदू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पड़ोसी की बकरी के अनाज खाने को लेकर हुए झगड़े में 58 वर्षीय झिनकू राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई