बस्ती में बाइक की भिड़ंत से दो की मौत, तीन लोग घायल

45

उत्तर प्रदेश के बस्ती के सुदीपुर विशेषरगंज संपर्क मार्ग पर मंगलवार शाम 4 बजे करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। दोनों मृतक सुजीत और सूर्यमणि शर्मा और घायल हुए तीनों लोग खेती का काम करते थे।

मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन

मृतकों में सुदीपुर गांव का 15 वर्षीय सुजीत (पुत्र भगवान दीन) और छपिया गांव निवासी सूर्यमणि शर्मा शामिल हैं। राहगीरों ने घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही ग्रामीण और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।

गांव में शोक की लहर

घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सुजीत की मौत की खबर से उसके गांव में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।