महराजगंज: पनीर रोल की जगह चिकन रोल देने पर बवाल, एकता रोल कॉर्नर के दो कर्मचारी जेल भेजे गए

32

महराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में स्थित एकता रोल कॉर्नरके दो कर्मचारियों को आज नौतनवा पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धोखाधड़ी से जुड़ा है, जब एक ग्राहक को पनीर रोल के बदले कथित तौर पर चिकन रोल दे दिया गया।

जानकारी के अनुसार, देवेश साहनी नामक व्यक्ति ने एकता रोल कॉर्नर से *पनीर रोल का ऑर्डर दिया था। देवेश का आरोप है कि वहां मौजूद कर्मचारी तुफैल अहमद ने उन्हें धोखे से चिकन रोल थमा दिया। जैसे ही देवेश को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने तत्काल डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में देवेश ने कहा कि उनके साथ धोखा किया गया है और पनीर रोल की जगह चिकन रोल देने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नौतनवा पुलिस ने बिना किसी देरी के दुकान मालिक और उसके कर्मचारी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के सामने दोनों कर्मचारियों ने यह स्वीकार किया कि उनसे “गलती से” पनीर रोल की जगह चिकन रोल दे दिया गया था। इसके बाद, आज नौतनवा पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।