सिद्धार्थनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, चार बाल अपचारी हिरासत में; भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

60

सिद्धार्थनगर जनपद पुलिस को बड़ी सफलता चोरी के आरोप में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से 14 एलईडी टीवी, 33 सीलिंग फैन, 26 एलईडी बल्ब, एक फोटोकॉपी मशीन, दो सीपीयू, दो मॉनिटर, दो कीबोर्ड, एक माउस, एक हार्ड डिस्क, दो बैटरी और 5200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, के आदेश और प्रशांत कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध-विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मयंक द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर, के पर्यवेक्षण में और दुर्गा प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर, के नेतृत्व में थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने आज दिनांक 15.07.2025 को मु0अ0सं0 130/2025 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया। बाल अपचारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

*बरामदगी का विवरण:*
* 14 एलईडी टीवी
* 33 सीलिंग फैन
* 26 एलईडी बल्ब
* 01 फोटोकॉपी मशीन
* 02 सीपीयू
* 02 मॉनिटर
* 02 कीबोर्ड
* 01 माउस मय केबल
* 01 हार्ड डिस्क
* 02 बैटरी
* 5200 रुपये नकद

*गिरफ्तार अभियुक्तों/बाल अपचारियों का विवरण:*
* इकरामुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन, निवासी विनयका, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर।
* दुर्गेश रस्तोगी पुत्र सोहन रस्तोगी, निवासी जगदीशपुर खुर्द, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर।
* राजेश गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता, निवासी महरिया, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर।
* चार बाल अपचारी।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*
* प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
* उप निरीक्षक ग्यासुद्दीन खां, विनय कुमार सिंह, विजयशंकर सिंह, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
* मुख्य आरक्षक अनिल कुमार लाल, अशोक पासवान, हरिकेश यादव, जयप्रकाश, संजय चौरसिया, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
* आरक्षक मनोज यादव, समरबहादुर यादव, शनि गुप्ता, आलोक कुमार, रोशन यादव, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।