जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वाेदय विद्यालय की छात्राओं ने लहराया परचम

102

स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में हुई प्रतियोगिता

बास्केटबॉल में पहला, एथलेटिक्स में कई पदक जीते

श्रावस्ती। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय, भयापुरवा भिनगा श्रावस्ती की छात्राओं ने जिला स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय श्रावस्ती द्वारा 14 और 15 जुलाई को स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा श्रावस्ती में दो दिवसीय जूनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिनिधि विधायक श्रावस्ती अवधेश पांडे के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की।
प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में बास्केटबॉल और एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं। बास्केटबॉल के बालिका वर्ग के सेमिफाइनल में एटीएस भयापुरवा भिनगा की छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को हराया, जबकि फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। शॉटपुट में अनामिका चौधरी ने दूसरा और निशा राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 और 200 मीटर दौड़ में बिंदिया राना और 400 मीटर दौड़ में वन्दना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव श्रावस्ती और श्रावस्ती विधायक के प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के छात्र-छात्राओं को निरूशुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 109 सर्वाेदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 85 प्रतिशत छात्र ग्रामीण व 15 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से चयनित किये जाते हैं। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है।