62 वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

75

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण के दिशा-निर्देशन में तथा डॉ. प्रजापति दीपक कुमार कान्तिलाल, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के नेतृत्व में सीमा चौकी भरथा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेमपुर में मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 91 ग्रामीणों — जिनमें 31 पुरुष, 43 महिलाएं एवं 17 बच्चे शामिल थे — ने स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लाभार्थियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रजापति दीपक कुमार कान्तिलाल (सहा. कमांडेंट/चिकित्सा), समवाय प्रभारी निरीक्षक (सामान्य) श्री संतोष कुमार एवं अन्य 09 बलकर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की सामाजिक एवं मानव कल्याणकारी पहल निरंतर जारी है, जिससे सीमावर्ती नागरिकों को लाभ मिल सके तथा उनके बीच सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ हो।