भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक एवं मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन

93

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के तत्वावधान में ‘सी’ समवाय सुईया में भारत-नेपाल सीमावर्ती सहयोग को सशक्त बनाने हेतु एक इंडो-नेपाल समन्वय बैठक तथा मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भारत की ओर से समवाय प्रभारी निरीक्षक सामान्य श्री संतोष कुमार तथा नेपाल की ओर से एपीएफ निरीक्षक सामान्य श्री सुशील के.सी. के नेतृत्व में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के मध्य विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक सहयोग एवं सीमा प्रबंधन को लेकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विस्तार से चर्चा हुई।बैठक के उपरांत आयोजित मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 62वीं वाहिनी एसएसबी की टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। इस खेल आयोजन ने दोनों देशों की सुरक्षा बलों के बीच आपसी समझ, सौहार्द्र और सहयोग को और सशक्त किया।इस प्रकार की संयुक्त बैठकों एवं सांस्कृतिक-खेल आयोजनों से भारत-नेपाल के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं पारस्परिक विश्वास को नई ऊंचाइयां प्राप्त होती हैं।