सोने के आभूषण लेकर भागे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा: पेड़ से बांधकर की पीटा, बिहार का रहने वाला है आरोपी

79

सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत हथियवा चौराहे पर एक अजीब घटना सामने आई है। शनिवार को दो युवक आभूषण साफ करने के बहाने ग्रामीणों से सोने के गहने लेकर भागने लगे।


ग्रामीणों ने तुरंत हरकत में आकर एक युवक को पकड़ लिया। उन्होंने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



पकड़े गए युवक ने खुद को आभूषण साफ करने वाला बताया है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। दोनों युवक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।


वायरल वीडियो के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। प्रभारी निरीक्षक इटवा श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलते ही पीआरबी टीम को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

.