अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने ककरदारी इंडो-नेपाल बॉर्डर का किया भ्रमण

73

श्रावस्ती।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात पुलिस बल एवं एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बॉर्डर के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण करते हुए सीमा पार से हो सकने वाली अवैध गतिविधियों – जैसे तस्करी, मानव तस्करी एवं संदिग्ध आवागमन को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर चौकसी किसी भी सूरत में ढीली नहीं होनी चाहिए और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं एसएसबी के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।