समाधान दिवस का जायजा लेने थाना पयागपुर पहुंचे डीएम व एसपी

51

जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश

संतोष मिश्रा
बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा थाना पयागपुर का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम रायडीह निवासिनी शकुन्तला ने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्ज़े की शिकायत के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना-पत्र पर डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर पट्टे की भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराते हुए मेड़बन्दी कराएं तथा जबरन कब्ज़ा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। थाना समाधान दिवसों में रास्ते एवं चकमार्गों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि ऐसे मामलों में क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर रास्ते व चकमार्गों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराएं तथा आवश्यकतानुसार रास्ते की पटाई इत्यादि का कार्य भी करा दिया जाय ताकि दोबारा अतिक्रमण न होने पाये। थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों में से 04 को मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि 04 प्रकरणों के निस्तारण हेतु मौके पर टीम भेजी गई है।
डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित पंजिका का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण किया जाय। डीएम ने आईजीआरएस सन्दर्भों का भी समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पंजिका का भी अवलोकन किया तथा थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय, तहसीलदार रविकान्त द्विवेदी, थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी