स्पार्क कालेज के छात्र-छात्राओं ने संचारी रोगों के बारे में दी जानकारी

81

संतोष मिश्रा
बहराइच। मरौचा – बौंडी मार्ग के अलादादपुर स्थित स्पार्क कालेज आफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग में शनिवार को संचारी रोग जागरुकता एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से कांति कुबेर हास्पिटल व अलादादपुर गांव में जा करके लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। इनसे बचने के उपाय बताएं। संस्था डायरेक्टर डा. अभिलाषा वर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी व बारिश के मौसम में अनेक प्रकार के संचारी रोग हो जाते हैं और लोग इनकी चपेट में आकर बीमार पड़ जाते हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयों में संचारी रोग पखवाड़ा मनाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने परिजनों को इन रोगों के प्रति जागरूक कर सकें। छात्र-छात्राएं अपने आसपड़ोस और अपने परिजनों को इन रोगों के बारे में जागरूक करें और बीमारियों से बचें। इस मौके पर शिक्षिका वंदना व सोनिया मौजूद रहीं।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी