प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

63

देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए है निरंतर प्रयासरत- प्रभारी मंत्री


प्रभारी मंत्री ने मंगल दलों के प्रोत्साहन हेतु 05 लाभार्थियों को खेल किट का किया वितरण


श्रावस्ती,। प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल जी एक दिवसीय जनपद भ्रमण हेतु लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। जनपद पहुंचने पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मा0 विधायक श्रावस्ती के प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अगुवानी कर स्वागत किया। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने गार्ड की सलामी भी ली। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट पहुंचकर मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति 2025-26 की बैठक प्रारम्भ की गई। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर पात्रता के आधार पर आच्छादित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ’सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के तर्ज पर जन-जन को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करके जिले को और विकसित करें और यह भी ध्यान रखे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाये। उन्होंने ये भी कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिले। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिला योजना वर्ष 2025-26 में जनपद में कृषि, सिंचाई एवं जल संसाधन मनरेगा सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान, ग्रामीण आवास, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, पशुपालन विभाग, दुग्ध विकास, सहकारिता, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, अतिरिक्त ऊर्जा, वन, गन्ना एवं अन्य विभागों की योजनाएं सम्मिलित है, जिसमें निर्धारित परिव्यय के सापेक्ष अन्य विभागों को उनके प्रस्तावों के क्रम में गत वर्ष में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य कराया जा रहा है। जिसमें वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में सामाजिक वानिकी योजना के तहत लगभग 49 लाख पौधों का रोपण कराया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के तहत 118 समूहों का गठन किया गया है। ग्राम्य विकास के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 8520000 मानव दिवसों का सृजन कर अवमुक्त धनराशि को शत-प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत निःशुल्क बोरिंग(लघु एवं सीमान्त कृषकों को उत्पादकता बढ़ाने हेतु सहायता) के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 980 के सापेक्ष अबतक 276 निःशुल्क बोरिंग करायी जा चुकी है। ग्रामीण स्वच्छता के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण योजना के तहत आवंटित लक्ष्य 372 के सापेक्ष शत-प्रतिशत निर्माण कराया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्य 944 के सापेक्ष 823 आवास पूर्ण करा लिये गये है। वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है तथा निराश्रित महिला पेंशन की धनराशि महिला के आधार लिंक बैंक खाते में शासन द्वारा स्थानान्तरित की जाती है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ को धरातल पर उतारकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को भी विशेष रूचि लेकर उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से पात्रता के आधार पर जन-जन को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है।बैठक के उपरान्त प्रभारी मंत्री, अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एवं विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि ने युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगल दलों के प्रोत्साहन हेतु 05 लाभार्थियों को खेल किट का वितरण किया। अन्त में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी को महात्मा गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा भेंट का सम्मान किया।बैठक का संचालन परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव डीसी मनरेगा प्रभात कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।