जिलाधिकारी ने तिलकपुर तटबन्ध का किया औचक निरीक्षण

45

धन का आवंटन होने पर तत्काल कार्य किया जाए प्रारम्भ-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत परसा डेहरिया स्थित तिलकपुर तटबन्ध का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने तटबन्ध पर कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि जनपद में राप्ती नदी के बायें तट पर परसा डेहरिया तिलकपुर तटबन्ध की टेल पर स्थित ग्राम-तिलकपुर की भाखला सेतु के गाइड बन्ध से दूरी 1350मी0 है। राप्ती बैराज के डाउनस्ट्रीम में नदी का जलस्तर 129.700 के ऊपर प्रवाहित होने पर भंगहा-तिलकपुर, मल्हीपुर मार्ग के ऊपर पानी प्रवाहित होना प्रारम्भ हो जाता है। जिससे तिलकपुर एवं अन्य ग्राम बाढ़ से प्रभावित होते है।उक्त समस्या के दृष्टिगत प्रतिबर्ष बाढ़ से प्रभावित इन गावों में अपार क्षति को रोकने के लिए तिलकपुर तटबन्ध से भाखला सेतु के गाइड बन्ध 1350 मी0 लम्बाई मंे तटबन्ध का विस्तारीकरण कराया जाना आवश्यक है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड को निर्देशित किया कि धन का आवंटन होने पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाए अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड द्वारा बताया गया कि पूर्व में ‘बाढ़ खण्ड, श्रावस्ती द्वारा परसा डेहरिया तिलकपुर सीमान्त तटबन्ध के टेल से भाखला राप्ती सेतु के अपस्ट्रीम बायंे किनारे तक तटबन्ध के विस्तारीकरण की परियोजना‘‘ बनाकर आपदा न्यूनीकरण मद के अर्न्तगत राहत आयुक्त उ0प्र0 को प्रेषित की गयी थी, किन्तु धनावंटन प्राप्त नही हो सका था। बाढ़ खण्ड श्रावस्ती द्वारा परसा डेहरिया तिलकपुर तटबनध को भाखला सेतु के गाइड बंध तक विस्तारीकरण की परियोजना पुनः तैयार की गई है, जिसमें कुल 2.73 हे0 भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।