बस्ती: रूधौली में थाना समाधान दिवस का आयोजन:एसडीएम की अध्यक्षता में 16 शिकायतें आईं, 11 राजस्व और 5 थाना संबंधी मामले

79

बस्ती जनपद के रुधौली थाना सभागार में जुलाई माह के अंतिम शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रुधौली मनोज प्रकाश ने की। प्रभारी थाना अध्यक्ष एजाज अहमद भी मौजूद रहे।





समाधान दिवस में कुल 16 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक राजस्व से जुड़े 11 मामले थे। थाना से संबंधित 5 शिकायतें भी दर्ज की गईं। शिकायतकर्ता गुड़िया ने जमीनी विवाद के संबंध में उप जिलाधिकारी रुधौली और नायब तहसीलदार नीरज सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने जमीन की पैमाइश और समस्या के निराकरण की मांग की। इसके अलावा, सुखदेव ने नाली की समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज कराई।

एसडीएम रुधौली मनोज प्रकाश ने बताया कि तीन मामलों का समाधान पहले ही हो चुका है। शेष मामलों के लिए टीम गठित कर उनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अन्य मामलों पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

कार्यक्रम में कानूनगो संतोष शुक्ला, विजय श्रीवास्तव, लेखपाल संघ अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला मंत्री अंकित चौधरी, प्रमोद चौधरी, अर्पित, सुनील, धर्मेंद्र सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सभाजीत मिश्रा, राजू यादव, अंकित राय और उमेश अमित भी मौजूद रहे।