बस्ती में दो बाइकों की भिड़ंत:हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

70

बस्ती। ​​​​​वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गॉऊंखोर पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में 22 वर्षीय मुकेश प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।






मुकेश ग्राम पंचायत बसडिलिया के राजस्व पुरवा डुहवा गाँव का रहने वाला था। वह अपने रिश्तेदार के घर बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार चमरौहा में रहता था। बी-फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने इसी महीने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के परसालालशाही चौराहे पर मेडिकल स्टोर खोला था।

दुर्घटना उस समय हुई जब मुकेश अपनी दुकान बंद करके रिश्तेदार के घर सियरापार जा रहा था। दूसरे बाइक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

मुकेश अपने तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता और चाचा मुंबई में रहते हैं। उसकी मां गीता देवी और बहनें लक्ष्मी, पूजा और प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल है।