श्रावस्ती के इकौना में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: एक युवक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल, सभी को जिला अस्पताल रेफर किया

52

श्रावस्ती के इकौना नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इकौना से गिलौला मार्ग पर ग्राम पांडे पुरवा के पास हुई।



गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के दुबाई गोंसाई पुरवा निवासी सुमित गोस्वामी (29 वर्ष) अपनी बाइक से इकौना से गिलौला की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार रामबरन (55 वर्ष), उनकी बेटी मालती देवी (28 वर्ष), मालती का डेढ़ वर्षीय बेटा अरविंद कुमार और संतोष कुमार (30 वर्ष) से उनकी टक्कर हो गई

ये सभी श्रावस्ती के बगही रनियापुर गांव जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना लाया गया




चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बहराइच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सुमित गोस्वामी की हालत अत्यधिक गंभीर थी और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे, उपनिरीक्षक अवनीश यादव और आरक्षी दुर्गेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया गया।